*नयी दिल्ली में 16 दिसम्बर,2012 को हुए रेप और हत्याकांड पर।
बहुत समय बीत गया है,
बहुत कुछ बीत गया है,
कई लोगो पर जुल्म हुए
जिन्हें कुछ करना था वो चुप रहे
जो बोले उन्हें चुप कराया गया
सब कुछ ठीक होगा अब से
इस झूठ को दोहराया गया
इस बार हो गयी गलती हमसे
माफ़ करे .. न होगा अगली बार
उम्मीद के साथ भारत के "आप जानते हैं कौन"
बहुत समय बीत गया है,
बहुत कुछ बीत गया है,
कई लोगो पर जुल्म हुए
जिन्हें कुछ करना था वो चुप रहे
जो बोले उन्हें चुप कराया गया
सब कुछ ठीक होगा अब से
इस झूठ को दोहराया गया
इस बार हो गयी गलती हमसे
माफ़ करे .. न होगा अगली बार