Wednesday, 23 December 2009

आप तो जानते ही हैं ...

तेलंगाना और एक नया राज्य बनने को तैयार है...गिनती शायद २९ हो जायेगी. ..और इसी तरह चलता रहा तो २०१५ तक ३ नए राज्य और बनकर तैयार हो जायेंगे ...
तब गिनती होगी ३० के पार...मतलब हमारा जो नारा है " अनेकता मे एकता का वो और मजबूत होगा ...आखिर हर दुसरे रोज़ हम आपस से अलग जो हो रहे हैं..

निसंदेह ये काम अगर सही सोच के साथ हो तो फायदेमंद है पर अगर राजनीति के नाम पर हो तो फिर देश का बंटाधार होना निश्चित है. सारे राज्य धीरे धीरे गरीब होते जायेंगे क्योंकि हमारे देश मे अब और ज्यादा नेता अमीर होते जायेंगे. ज्यादा प्रदेश होंगे केंद्रीय सरकार का बजट भी हर राज्य के लिए कम होगा....पर ये सोचिये हमारे मंत्रियो का प्रतिशत बजट कौन कम करेगा...और अगर वो कम नहीं हो सकता तो नुक्सान तो जनता को ही होना है... पर फिर वो ही पुरानी बात आगे आ जाती है की जनता की सोचता ही कौन है ...अगर आज कांग्रेस के शासन काल मे तेलंगाना बना है तो भविष्य मे इसका फायदा तो कांग्रेस को ही होना है...ये तो रायल्टी देनेवाला प्रदेश बन जाएगा...इसी तरह हर राज्य के साथ होगा.. और भला अंत मे नेता लोगो का ही होना है.... आप तो जानते ही हैं जनता की सोचता ही कौन है...

आप ही अब अपने बारे मे सोचिये ...१०० -१०० रूपये देकर १५०००-२०००० लोगो को लेकर धरने लगाओ और १-२ साल के अन्दर ही आपके लिए एक नया राज्य तैयार ...कमाल की राजनीति है ..इतना बूम तो आजकल राजनीती और मीडिया को छोड़ कर किसी और इंडस्ट्री मे नज़र नहीं आता मुझे...

इसके पीछे काफी बड़ा हाथ तो प्रिंट मीडिया और न्यूज़ चैनल का भी है ...पर हम उनकी बुराई कर नहीं सकते ....विडम्बना ये है की उसके लिए भी हमें मीडिया का ही सहारा लेना पड़ेगा ...सो ले देकर भड़ास नेता लोगो पर ही निकल लेते है लोग..मीडिया हलके से बाजू कट लेता है दुसरे मुद्दे की और...

हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा..नेता हमेशा जिंदाबाद रहेंगे...आप तो जानते ही है जनता की सोचता ही कौन है..

4 comments:

123abc said...

sachu bahut he jabardast likha hai bhai...
2-3 din se hum log bhi isse baat ko bahut discuss kar rahe the.. achha laga pad ke...
gud kep it up

Unknown said...

bahut hi badhiya likkha hai...

Unknown said...

Sachin, Great thought ... i have never thought in this direction, you made me think in this way... good work keep it up....

vijit said...

kya baat hai bhai...main to aap ko sift kavi hi samajhata tha, parantu aap to bahumukhi pratibha ke dhanii ho.....aap jitna achcha padhyansh likhte ho, usse kahin jyada achcha gadhyansh bhi likhte ho...kammaal hai...